-केएल राहुल और ऋषभ पंत अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में भिड़ेंगे
मुंबई। DC vs LSG: आईपीएल का यह सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है, आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहम मुकाबला हो रहा है। आज का मैच दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ वाला होने वाला है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली को खराब फॉर्म से जूझ रही लखनऊ की टीम से चुनौती मिलेगी।
पिछला मैच मिस करने वाले पंत आज मैदान में नजर आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स को भी प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज जीत की जरूरत है। आईपीएल के सत्रहवें सीजन का 64वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
खराब फॉर्म से जूझ रही लखनऊ प्लेऑफ (DC vs LSG) में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए मंगलवार को दिल्ली से भिड़ेगी। दिल्ली की नॉक-आउट में जगह बनाने की थोड़ी सी उम्मीदें बची हुई हैं। यह उत्सुकता है कि टीम मालिक के साथ विवाद के कारण क्या लोकेश राहुल आखिरी दो मैचों में कप्तानी करेंगे। अंक तालिका में दिल्ली की टीम छठे और लखनऊ की टीम सातवें स्थान पर है। (Read Alos : GUJARAT High Court Recruitment 2024)
लखनऊ के कप्तान राहुल और ओपनर क्विंटन डी कॉक खराब फॉर्म में थे और टीम बैकफुट पर थी। मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन दबाव में हैं। मयंक यादव की चोट से बड़ा झटका लगा है। तो यश ठाकुर, नवीन खूब रन दे रहे हैं। मोहसिन चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाये थे।
साथ ही निलंबन के बाद ऋषभ पंत (DC vs LSG) टीम में वापसी करेंगे। उन्हें फील्डिंग और कैचिंग के मामले में सुधार करना होगा। तभी प्ले ऑफ की उम्मीद बरकरार रखी जा सकेगी। इसके लिए दिल्ली को ‘पावर प्लेÓ में शानदार शुरुआत मिलने की उम्मीद है।