Site icon Navpradesh

इस खिलाड़ी के तिहरे शतक से पस्त हुआ पाकिस्तान, बनाए कई रिकॉर्ड

david warner, triple century, pakistan, navpradesh,

david warner

एडिलेड/नवप्रदेश। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (david warner) ने तिहरा शतक (triple century) जड़कर पाकिस्तान (pakistan) को पस्त कर दिया। वार्नर ने एडिलेड मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को तिहरा शतक (नाबाद 335) जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करा लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 589 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी। पाकिस्तान (pakistan) ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक अपने छह विकेट मात्र 96 रन पर खो दिए और वह फॉलोआन के गहरे संकट में फंस गया है। वार्नर ने 418 गेंदों में 39 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 335 (triple century) रन बनाये।

डे नाइट टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

वार्नर (david warner) अपने तिहरे शतक के साथ डे-नाइट टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। उन्होंने इस मामले में गुलाबी गेंद से पाकिस्तान के अजहर अली के सर्वाधिक 456 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। वार्नर ने इसी के साथ वर्ष 2019 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।

करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

वार्नर ने तिहरे शतक को पूरा करने में 389 गेंदों का सहारा लिया जिसमें 37 बाउंड्री शामिल हैं। यह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है, उन्होंने इससे पहले वर्ष 2015 में पर्थ में न्यूजीलैंड के खिलाफ 253 रन की पारी खेली थी। वार्नर के करियर में गुलाबी गेंद से यह पहला टेस्ट शतक भी है।

 

Exit mobile version