सीतामढ़ी (बिहार), 7 जुलाई| Darbhanga Rail Khabar : “जब शराब सिर चढ़कर बोले तो ट्रैक भी सड़क लगने लगता है!” कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया एक 25 वर्षीय युवक ने, जिसने शराब के नशे में रेलवे ट्रैक को ही हाइवे समझ लिया और ऑटो लेकर रेल पटरियों पर दौड़ पड़ा।
घटना सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड की है, जहां नशे में धुत पिंटू कुमार नामक ऑटो चालक ने रेलगाड़ी से भिड़ने की स्थिति बना (Darbhanga Rail Khabar)दी। गनीमत रही कि सामने से आ रही पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगा दिए, वरना यह मज़ाक जानलेवा बन सकता था।
क्या हुआ घटनास्थल पर?
पिंटू ने बताया कि वह रेल गुमटी पार करते समय ऑटो से नियंत्रण खो बैठा और वाहन ट्रैक पर फंस गया। ट्रैक पर ऑटो फंसा देख ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक (Darbhanga Rail Khabar)लगाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। तुरंत मौके पर पहुंची GRP (राजकीय रेल पुलिस) ने ऑटो को हटवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
किस धाराओं में केस दर्ज हुआ?
आरोपी पर रेलवे अधिनियम और शराब सेवन से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अनुसार, घटना के कारण दो ट्रेनों को रोका (Darbhanga Rail Khabar)गया —
सहरसा-आनंद विहार
दरभंगा-बिरौल पैसेंजर