रिश्तेदारों के घर पहुंचने पर किया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। दंतेवाड़ा पुलिस (Dantewara police) ने मंगलवार को 8 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सल डिप्टी कमांडर (naxal deputy commander) को मंगली गांव से गिरफ्तार (arrest) कर लिया। इस कामयाबी में पुलिस की महिला कमांडो की भी अहम भूमिका रही। गिरफ्तार नक्सली का नाम कोवासी मंगली है। वह कटेकल्याण इलाके में सक्रिय नक्सलियों की प्लाटून नंबर 26 की डिप्टी कमांडर है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोवासी मंगली किलेपाल से मंडोली गांव रिश्तेदारों के यहां मिलने आई थी।
पुलिस (Dantewara police) को इसकी सूचना मुखबिर से मिली। जिसके बाद सीआरपीएफ 195, कटेकल्याण थाना पुलिस और विशेष तौर से दंतेवाड़ा में महिला कमांडो के दस्ते ‘दंतेश्वरी फाइटर्स’ की टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मंगली के 2013 से नक्सल संगठन में सक्रिय होने का दावा पुलिस कर रही है। उसे शॉर्ट गन और इंसास जैसे अत्याधुनिक हथियार चलाने में माहिर बताया जा रहा है।
कई मुठभेड़ों में रही शामिल :
मंगली कई मुठभेड़ों में शामिल होकर पुलिस (Dantewara police) पार्टी को नुकसान पहुंचाने जैसी वारदातों में शामिल थी। मंगली से पूछताछ में पुलिस ने 26 नंबर प्लाटून की अहम जानकारी हाथ लगने का दावा किया है।