-
दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने 11192 वोटों से मारी बाजी
-
20 राउंड की गिनती में भाजपा को सिर्फ 2 राउंड में ही मिली बढ़त
दंतेवाड़ा/रायपुर/नवप्रदेश । दंतेवाड़ा उपचुनाव (dantewara byelection) के परिणाम (result) के साथ ही यह तो तय (certain) हो गया कि चुनाव भले ही देवती कर्मा (devti karma) ने जीता (won) लेकिन आदिवासियों (tribal) का विश्वास (faith) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhoopesh baghel) जीतने में कामयाब हो गए।
इस सीट के साथ ही बस्तर की सभी विधानसभा सीटें बीजेपी के हाथ से चली गई। सिर्फ दंतेवाड़ा ही एकमात्र विधानसभा थी जिसे बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी ने जीता था। लेकिन लोकसभा चुनाव प्रचार से लौटते वक्त नक्सलियों ने उन्हें आईईडी ब्लास्ट कर शहीद कर दिया था। आज दंतेवाड़ा उपचुनाव के परिणाम आए तो यह एकमात्र सीट भी बीजेपी हार गई।
हालाकि बीजेपी को पूरी उम्मीद थी कि दंतेवाड़ा की जनता शहीद भीमा की पत्नी को सहानुभूति वोट देगी और इस तरह बीजेपी बस्तर की एकमात्र सीट बचा लेगी। परंतु देवती कर्मा (devti karma) ने मतगणना शुरु होते ही पहले चरण से बढ़त बनाए हुए थीं। यह सिलसिला अनवरत 20 राउंड तक बरकरार रहा।
भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने दो राउंड की काउंटिंग में बढ़त ली पर वह इतनी निर्णायक साबित नहीं हुई। आखरी राउंड यानि की 20वें राउंड की गिनती तक देवती कर्मा (devti karma) की जीत का आंकड़ा 11192 पहुंच कर खत्म हुआ। इस तरह मतगणना में देवती ने चुनाव जीता और सीएम भूपेश बघेल ने इस उपचुनाव के परिणाम से जनता का भरोसा जीता। यह परिणाम आने के बाद साबित हो गया।