Site icon Navpradesh

पीएम मोदी व गृह मंत्री शाह जल्द दंतेवाड़ा आकर करेंगे ये काम

dantewara by election, bjp, pm modi, home minister, amit shah, star campaigners list,

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। दंतेवाड़ा उपचुनाव (dantewara by election) में भाजपा (bjp) की ओर से प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) व पार्टी अध्यक्ष तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (home minister amit shah) भी प्रचार करेंगे। बता दें कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही इस इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में भाजपा ने अब अपने स्टार प्रचारकों (star campaigners) की सूची (list) जारी कर दी है।

इसके मुताबिक, 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है। सूची में प्रधानमंत्री मोदी (pm modi), भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह (amit shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के नाम प्रमुख हैं।

इनके अलावा भाजपा नेता- सरोज पांडेय, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिश सहित कई बड़े नेता भी प्रचार करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस ने उप चुनाव में महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को व भाजपा ने दंतेवाड़ा (dantewara) के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को प्रत्याशी बनाया है।

Exit mobile version