दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। दंतेवाड़ा (dantewada) में नक्सलियों (naxals) द्वारा एक इंजीनियर (engineer), मनरेगा के एक टेक्नीकल असिस्टेंट समेत तीन लोगों (three persons) के अपहरण (abduct) की खबर है। इंजीनियर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का बताया जा रहा है। पुलिस हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। लेकिन ये जरूर मान रही है कि तीनों शुक्रवार से गायब हैं।
उधर, ग्रामीणों का कहना है कि वर्दीधारी नक्सली (naxals) शुक्रवार को गांव में आए थे और वे अपने साथ रोड का इंस्पेक्शन करने आए इंजीनियर, टेक्नीकल असिस्टेंट व एक अन्य व्यक्ति को ले गए। ग्रामीणों ने पुलिस को इनपुट्स दिए हैं कि नक्सलियों ने तीनों (three persons) को अरनपुर के जंगलों में रखा है। वहीं, अपहरण (abduct) की खबर के बाद पूरे दंतेवाड़ा क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। एक अन्य शख्स को एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक बताया जा रहा है।