Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : दो IED बम ब्लास्ट, एक में दम्पति घायल, तो दूसरे ब्लास्ट में ग्रामीण की मौत…

Dantewada District, BIG BREAKING, Naxalites, Pressure IEd, Penetrated,

IED Blast

-घायल ग्रामीण अब नक्सलियों के कब्जे में -एसपी

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। दंतेवाड़ा जिले (Dantewada District) से इस वक्त की एक बड़ी खबर (BIG BREAKING) निकलकर सामने आ रही है। नक्सलियों (Naxalites) के लगाये प्रेशर आईईडी (Pressure IEd) की चपेट में फंसकर (Penetrated) गुडसे गांव की महिला कोसी कवासी व उसके पति हूँगा कवासी बुरी तरह से जख्मी हो गये है।

साथ ही दूसरी घटना टेटम और हापूपारा के बीच खेतो की मेड पर हुये आईडी ब्लास्ट की चपेट में सूरनार हापूपारा के ग्रामीण पांडू उर्फ टक्का की मौत की खबर निकलकर सामने आ रही हैं। दोनो ही घटनाओं की पुष्टी दंतेवाड़ा एसपी अभषेक पल्लव ने की है।

दंतेवाड़ा एसपी के माफऱ्त मिली जानकारी के मुताबिक गुडसे की दम्पप्ति अब भी नक्सलियों की कब्जे में है जहाँ से घायलों को अस्पताल लाने के लिये जवान जंगलो में निकले हैं,

वही दूसरी घटना में फंसे ग्रामीण की मौत घटना स्थल में ही बताई जा रही है। दरअसल टेलम में नक्सली उत्पीडऩ से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए पुलिस एक कैम्प टेलम गांव में लगाना चाहती है जिसके कारण नक्सली बौखलाहट में जगह जगह बम प्लांट कर फोर्स को फसाना चाह है पर नक्सलियों की इस करतूत का खामयाजा अब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

दंतेवाड़ा एसपी ने यह भी जानकारी दी कि नक्सली लीडर विनोद, देवा, मंगतू का टेलम टेटम इलाके में जमावड़े की खबर है। डीआरजी जवानों की टीम नक्सलियों को घेराबंदी कर पकडऩे के लिए निकाली जा रही है। नक्सली बैकफुट में आकर निर्दोष ग्रामीणों को अब निशाना बना रहे हैं।

Nav Pradesh | Supriya Shrinate | पत्रकार से नेता बनी इस महिला ने खोली योगी सरकार की पोल

https://www.youtube.com/watch?v=XM8GsGUOOeI
navpradesh tv
Exit mobile version