दंतेवाड़ा/ए.। दंतेवाड़ा (dantewada) में कोरोना (corona) से जुड़ा लापरवाही (negligence) का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दो अफसरों ने जांच रिपोर्ट आने से पहले प्रवासी मजदूर को घर भेज दिया।
इस मामले में पोंदूम क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी अधीक्षक रघुवीर नेताम व दंतेवाड़ा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ गौतम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित (officer suspend) कर दिया है।
दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने इन दोनों अधिकारियों को निलंबित (officer suspend) करने के आदेश दिए है। लापरवाही (negligence) पर कलेक्टर के इस कड़े रुख के बाद हड़कंप मच गया है।
दरअसल हैदराबाद से आया कोरीरास का मजदूर पोंदूम के क्वारंटाइन सेंटर में रुका था। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। लेकिन कोरोना (corona) रिपोर्ट आने के पहले ही शनिवार को उसे घर भेज दिया गया। सोमवार को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला।