दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। दंतेवाड़ा (dantewada) से अगवा (abduct) किए गए दो इंजीनियरों (two engineers) व एक अन्य शख्स को नक्सलियों ने रिहा (release) कर दिया है। तीनों लोगों (three persons) को नक्सलियों (naxals) ने बुधवार की शाम को अगवा (abduct) किया था।
हालांकि पुलिस ने तीनों के अगवा किए जाने की खबर की पुष्टि नहीं की थी, बस इतना कहा था कि तीनों गायब हैं। लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि दो इंजीनियर व एक अन्य शख्स को नक्सली (naxals) अपने साथ ले गए हैं। ग्रामीणों का कहना था कि बुधवार को दो इंजीनियर (two engineers) एक शख्स के साथ सड़क का इंस्पेक्शन करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान शाम को आए नक्सली तीनों को अपने साथ लेकर गए। इस तरह नक्सलियों (naxals) ने तीनों को दो दिन तक बंधक बनाए रखकर रिहा (release) कर दिया।