-तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद यह पहली बैठक
नई दिल्ली। India alliance: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने दिल्ली में अखिल भारतीय गठबंधन की बैठक बुलाई है। छह दिसंबर को दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने पहले कहा था कि पांच राज्यों के नतीजों के बाद विपक्षी गठबंधन की बैठक बुलाई जाएगी।
तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद यह पहली बैठक है। इसलिए सबकी निगाहें विपक्ष की इस बैठक पर टिक गई हैं। इस बीच कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। ठाकरे सांसद संजय राउत ने बताया कि नीतीश कुमार बीमार होने के कारण बैठक में शामिल नहीं होंगे। संजय राउत ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नाखुश हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अखिल भारतीय बैठक से अनुपस्थित रहने के संकेत दिये हैं। ममता बनर्जी ने बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
इस बैठक के बारे में मुझे किसी ने नहीं बताया या फिर जब मैंने फोन किया तो भी मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई। उत्तर बंगाल में मेरा 6 से 7 दिन का कार्यक्रम है। मेरी अन्य योजनाएँ भी हैं। अब अगर वे मुझे बैठक के लिए बुलाते हैं, तो मैं अपना कार्यक्रम कैसे बदल सकती हूं?, ममता बनर्जी ने बैठक में आने से असमर्थता जताई है।
इस बीच, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली जबरदस्त जीत ने बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव के जरिए नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद देने के लिए तैयार कर दिया है और इस जीत के बाद भी यही दिशा तय होगी।