Site icon Navpradesh

Danger Corona : कोरोना के 48 हजार नये मामले, 550 की मौत

Danger Corona, 48000 new cases, of Corona, 550 deaths,

Danger Corona

नयी दिल्ली । Danger Corona: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के करीब 48 हजार नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की संख्या 86.84 लाख हो गयी, जबकि 550 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1.28 लाख से ज्यादा हो गया।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Danger Corona) के अनुसार बुधवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 47,905 नये मामले सामने आये, जिससे इस महामारी से प्रभावित होने वाले की संख्या करीब 86.84 लाख हो गयी। वहीं मृतकों का आंकड़ा 1.28 लाख के पार पहुंच गया।

इस दौरान 52,718 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद इस संक्रमण (Danger Corona) से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 80.66 लाख से अधिक हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण सक्रिय मामले 5,363 घटकर 4,89,294 पर आ गए।


देश (Danger Corona) में स्वस्थ होने वालों की दर 92.89, मृत्यु दर 1.48 तथा सक्रिय मामलों की दर 5.63 फीसदी रह गयी है। दिल्ली और केरल में संक्रमण के मामले चिंता के विषय बने हुए हैं। दिल्ली में संक्रमण के मामलों का कल नया रिकॉर्ड बना और 8,593 तथा केरल में 7,007 मामले सामने आये।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण (Danger Corona) के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही, जिससे सक्रिय मामले 4,382 घटकर 89,018 रह गये। वहीं 125 मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,560 हो गया है। राज्य में अब तक 15.97 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।

Exit mobile version