Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ में और दो दिन होगी बारिश, तूफान ”क्यार” दिखा रहा असर

cyclonic storm, kyarr, chhattisgarh, rain, navpradesh,

cyclonic storm kyarr

शुक्रवार से राहत के आसार, प्रदेश में शुष्क रहने लगेगा मौसम

दिल्ली/पुणे/रायपुर/नवप्रदेश। चक्रवाती तूफान (cyclonic storm) क्यार (kyarr) के असर के कारण छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में बारिश (rain) का खतरा अब भी नहीं टल सका है। गुजरात के साथ ही छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत देश के अन्य राज्यों में दो दिन यानी बुधवार व गुरुवार को कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र रायपुर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार से प्रदेश में मौसम साफ होने की संभावना है। जिससे राहत की उम्मीद की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: Navpradesh Analysis: बारिश के कहर से धान के अच्छे दाम मिल पाने की चुनौती!

प्रदेश में आंधी व गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। तूफान (storm) क्यार (kyarr) के कारण मध्य अरब सागर में असामान्य हलचल दिखाई देगी, जिसके कारण 150 से 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, गोवा, तेलंगाना, ओडिशा, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, दक्षिणी मध्य प्रदेश में भी बारिश (rain) के आसार हैं।

इन राज्याें में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडु व तटीय कर्नाटक में चक्रवाती तूफान (cyclonic storm) क्यार (kyarr) के असर के कारण बुधवार व गुरुवार को भारी बारिश के आसार हैं। इन राज्याें में कहीं-कहीं 80 से 200 मिमी तक पानी गिर सकता है।

इन राज्यों में शुष्क रहेगा मौसम

एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण उत्तर पश्चिमी भारत व पूर्वी भारत में माैसम शुष्क रहेगा। इन राज्यों में झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, त्रिपुरा व उत्तरी मध्य प्रदेश व हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।

इनका कहना है

दक्षिण छत्तीसगढ़ (बस्तर संभाग) में गुरुवार को कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। शुक्रवार से प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क हो जाएगा। गुरुवार के बाद यदि किसी क्षेत्र में बादल छाए भी रहे तो भी वहां मौसम मुख्यतया शुष्क ही रहेगा।

-आरके बैस, मौसम वैज्ञानिक, मौसम केंद्र, रायुपर 

Exit mobile version