-छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में हो सकती है तेज बारिश
रायपुर/नवप्रदेश। Cyclonic storm Dana: आज ओडिशा के तट से टकराने वाने चक्रवाती तूफान दाना का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा। वहीं राज्य के मौसम बदलाव होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने व गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में कुछ जिलों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं चक्रवाती तूफान दाना की वजह से 25 से 26 अक्टूबर को तेज हवाएं चलने की संभावना है। बस्तर संभाग में तूफान दाना का ज्यादा असर सभी जिलों में देखने को मिल सकता है। चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm Dana) ओडिशा, पश्चिम बंगाल के तट से टकराने से पहले ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है। वहीं तटीय क्षेत्रों को खाली भी कराया गया है। इस तूफान का ओडिशा से सटे राज्य के कुछ जिलों में भी देखने को मिलेगा।
इन जिलों में गिर सकती है बिजली, अलर्ट
- 25 अक्टूबर : रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के सभी जिले
- 26 अक्टूबर : रायपुर, बिलासपुर, बस्तर संभाग के सभी जिले
- 27 अक्टूबर: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर
इन जिलों के जारी किया यलो अलर्ट
चक्रवाती तूफान दाना का असर इन जिलों में पडऩे की संभावना है। मौसम विभाग ने जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, सक्ति, बिलाईगढ़-सारंगढ़, महासमुंद और गरियाबंद में गरज-चमक बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।