Site icon Navpradesh

Cyclone Biparjoy: चक्रवात बाइपरजॉय के अगले 48 घंटों में कोंकण पट्टी से टकराने की संभावना है !

Cyclone Biperjoy is likely to hit the Konkan belt in the next 48 hours.

मुंबई। Cyclone Biparjoy: जहां कुछ हिस्सों में लू और कुछ हिस्सों में तेज बारिश की अजीबोगरीब स्थिति बनी हुई है, वहीं अब चक्रवात का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है और अगले 24 से 48 घंटों में इस निम्न दबाव के क्षेत्र के चक्रवात में बदलने की आशंका है। तूफान से महाराष्ट्र प्रभावित होने की संभावना है और कोंकण तट के साथ-साथ मुंबई, ठाणे और पालघर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

अरब सागर के ऊपर एक दक्षिण-पूर्वी चक्रवाती स्थिति बनी हुई है। इससे समुद्र में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इस निम्न दबाव के क्षेत्र के उत्तर की ओर बढऩे और अगले 24 से 48 घंटों में तीव्र होने का अनुमान है। यह निम्न दबाव का क्षेत्र एक चक्रवात के रूप में विकसित हो सकता है और 8 से 9 जून के बीच तीव्र हो सकता है। यह उल्लेख किया गया है कि इस समय समुद्र की लहरे उठेगी और हवा की गति 90 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।

इस साल का पहला चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी से टकराया। तूफान का नाम ‘मोचा’ था। अब अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान का नाम ‘बाइपरजॉय’ होगा। यह नाम बांग्लादेश ने दिया है। कोंकण के साथ-साथ मुंबई, पालघर और गुजरात के तटीय क्षेत्रों में भी चक्रवात की चपेट में आने की आशंका है। इस दौरान इन सभी इलाकों में भारी बारिश होगी और मौसम विभाग ने मछुआरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version