Site icon Navpradesh

सावधान ! न्यूड होकर वो महिलाएं कर रहीं कॉल, सायबर पुलिस ने जारी की एडवायजरी

cyber crime by nude video call, mp cyber police advisory, navpradesh,

cyber crime by nude video call

Cyber crime by nude video call : हनी ट्रैप के मामले भी सामने आ रहे हैं

भोपाल। cyber crime by nude video call : इन दिनों सायबर अपराधी एक से एक पैंतरे अपनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। अपराधियों के षड्यंत्र को देखते हुए शासन प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सायबर पुलिस की ओर से एडवायजरी जारी की गई है।

इसमें कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं। हनी ट्रैप के मामले भी सामने आ रहे हैं। एडवायजरी में बताया गया है कि यदि आपके मोबाइल नंबर पर कोई भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आता है तो कॉल रिसीव न करें क्योंकि ऐसा करके अपराधी आपको सायबर फ्राड का शिकार बना सकते हैं।

इसमें यह भी बताया गया है कि ऐसे कई नए मामले सामने आये हैं जहां अपराधी लोगों के नंबरों में वीडियो कॉल करते हैं, ऐसे में दूसरी तरफ कोई महिला न्यूड होकर कॉल अटेंड करती हैं। जैसे ही व्यक्ति कॉल रिसीव करता है, सायबर (cyber crime b nude video call) अपराधी उस व्यक्ति का महिला के साथ स्क्रीनशॉट ले लेते हैं और फिर ब्लैकमेल कर धन की उगाही शुरू करते हैं।

अपराधी संबंधित व्यक्ति को धमकी देता है कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसकी तस्वीर उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल कर देगा। ऐसे में पीडि़त व्यक्ति अपने सम्मान और साख बचाने के चक्कर में पैसे दे देता है। इन मामलों को देखते हुए सायबर पुलिस ने अपील की है और एडवायजरी जारी की है कि अज्ञात नंबर से आने वाले वीडियो कॉल को रिसीव न करें।


Exit mobile version