Site icon Navpradesh

Custom Milling : अब तक उठा 79.82 लाख मीट्रिक टन धान, केन्द्रीय पुल में जमा है इतना

Custom Milling: So far 79.82 lakh metric tonnes of paddy has been deposited in the central bridge.

Custom Milling

रायपुर/नवप्रदेश। Custom Milling : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप धान खरीदी के पश्चात कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव तेजी से किया जा रहा है। सोमवार शाम 7:15 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलर्स द्वारा डीओ और टीओ के माध्यम से 79.82 लाख मीटरिक टन धान का उठाव हो चुका है।

केन्द्रीय पुल में 22.12 लाख मीटरिक टन चावल जमा

छत्तीसगढ़ राज्य केन्द्रीय पूल में चावल जमा (Custom Milling) कराने के मामले में भी तेजी से काम हो रहा है। अब तक केन्द्रीय पूल में 22.12 लाख मीटरिक टन गुणवत्तायुक्त चावल जमा करा चुका है। इनमें भारतीय खाद्य निगम में 12.11 लाख मीटरिक टन और नागरिक आपूर्ति निगम में 10 लाख मीटरिक टन चावल शामिल है।

खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ ही कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव किया जा रहा है। अब तक डीओ और टीओ के माध्यम से 79.82 लाख मीटरिक टन धान का रिकार्ड उठाव हो चुका है। वर्मा ने बताया कि 63 लाख 97 हजार मीटरिक टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है।

उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा (Custom Milling) 59 लाख 12 हजार मीटरिक धान का उठाव कर लिया गया है। इसी प्रकार 24 लाख 19 हजार मीटरिक टन धान के परिवहन के लिए टी.ओ. जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध समितियों से 20 लाख 70 हजार मीटरिक टन धान का उठाव हो चुका है। धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव और कस्टम मिलिंग भी युद्ध स्तर पर जारी है। इस साल केन्द्रीय पूल में 61.65 लाख मीट्रिक टन अरवा चावल जमा करने का लक्ष्य है।  

Exit mobile version