-कलेक्टर ने नागरिकों से की अपील, कोरोना संबंधी लक्षण मिलने पर दें जानकारी
नारायणपुर/नवप्रदेश। वर्तमान में वैश्विक स्तर (Currently global level) पर फैले कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण (Infection) की रोकथाम (Prevention) हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है। साथ ही जिले के संदिग्ध मरीजों (suspected patients) का सेम्पल जाँच हेतु (testing samples) नियमित रूप से प्रेषित किया जा रहा है। पूर्व में जिले के क्वारंटाइन सेंटर में रखे गये 6 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये थे।
बीते 23 जून को क्वारंटाइन सेंटर के साथ-साथ नगर पालिका नारायणपुर के बखरूपारा एवं कुम्हारपारा में 3 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। जिसके कारण संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी किये गये आदेशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अभिजीत सिंह (Collector Abhijeet Singh) ने सम्बंधित क्षेत्र के चौहद्दी को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए नगर पालिका नारायणपुर के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है।
कलेक्टर अभिजीत सिंह (Collector Abhijeet Singh) ने स्वास्थ्य विभाग नारायणपुर को निर्देशित किया है कि संपूर्ण बफर जोन में पैसिव सर्विलांस की कार्यवाही करेंगें। साथ ही किसी भी संभावित मरीज की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम भेजकर स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार कार्यवाही करेंगे।
इसके साथ ही कलेक्टर सिंह (Collector Abhijeet Singh) ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत अथवा बाहर से आये किसी भी व्यक्ति को यदि कोरोना संबंधी लक्षण यथा सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, संास लेने में दिक्कतें आदि परिलक्षित हो रहे है, तो इस संबंध में जिला प्रशासन को 07781-252214 और स्वास्थ्य विभाग के 07781-252245 में सूचना देें। मरीज एवं सूचना देने वाले व्यक्ति, दोनों की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।