चेन्नई । ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज शेन वाटसन की 96 रन की तूफानी पारी से गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल-12 मुकाबले में मंगलवार को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली। तीन बार की चैंपियन चेन्नई इस तरह आईपीएल-12 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। हैदराबाद ने ओपनर डेविड वार्नर (57) और मनीष पांडेय (87) के शानदार अर्धशतकों से 3 विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन वाटसन के विस्फोट के सामने यह मजबूत स्कोर भी छोटा पड़ गया। चेन्नई ने 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाकर जीत और प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया।