IPL 2020 : धोनी ने जीत का श्रेय राजस्थान के गेंदबाजों को दिया, कहा-उन्होंने… |

IPL 2020 : धोनी ने जीत का श्रेय राजस्थान के गेंदबाजों को दिया, कहा-उन्होंने…

csk, rr, Got against Defeat, ms dhoni, RR, bowlers, credit for victory,

ms dhoni

शारजाह। कल के धमाकेदार मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (csk) और राजस्थान रॉयल्स (rr) के खिलाफ मिली (Got against Defeat) हार के बाद कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (ms dhoni) ने जीत का श्रेय राजस्थाना रॉयल्स (RR bowlers credit for victory) के गेंदबाजों को दिया।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी संजू सैमसन और स्टिव स्मिथ ने की। जिनकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 216 रन पर पहुंचा। इसमें संजू सैमसन ने 74 रनों की पारी खेली और स्मिथ ने 69 रन बना कर सीएसके लिए 216 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।

चेन्नई की सुरूआत अच्छी रही लेकिन विकेट दर विकेट गिरने से वह 16 रन से मैच गवां बैठी। चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले फेफे डूप्लेसिस ने 72 रन बनाए। मैच के अंतिम ओवर में धोनी ने 3 छक्के लगाए लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए।

सीएसके के कप्तान धोनी ने कहा कि 217 रनों का लक्ष्य करना बहुत आसान नहीं है। यह एक मजबूत स्कोर है, स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने बहुत शानदार बल्लेबाजी की है। लेकिन हमें जीत का उनके गेंदबाजों को जाता है। राजस्थान की गेंदबाजी बहुत अच्छी थी स्पिनर अच्छी गेंदाबाजी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *