Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: धुंआ और प्रदूषण मुक्त सेवाएं लेने पॉवर कंपनी ने किया करार

cseb, environmental, steps

सुकांत राजपूत

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी (cseb) समय की मांग को देखते हुए आर्थिक, पर्यावरणीय (environmental) लाभकारी कार्यों के लिए कारगर कदम (steps) उठा रही है। इसी तारतम्य में पॉवर कंपनी के चेयरमैन शैलेंद्र शुक्ला के प्रयासों से दूरगामी योजना को प्रोत्साहन मिला है। पॉवर कंपनी और भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी लिमिटेड(ईईएसएल)के साथ अनुबंध किया है।

ईईएसएल से हुए अनुबंध में पॉवर कंपनी पर्यावरण हितैशी बनकर ई-व्हीकल का उपयोग करने वाली है। चौंकाने वाली बात यह है कि ई-व्हीकल के उपयोग से न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण के लिए एक कारगर कदम है, बल्कि इससे आर्थिक लाभ और कम खर्च में सस्ता प्रदूषण मुक्त बैटरी कार मिलेगी। पॉवर कंपनी के चेयरमैन शैलेंद्र शुक्ला के इस सराहनीय प्रयास से हुए समझौते के बाद बहुत जल्द ही विभाग ई-व्हीकल प्रणाली को अपना लेगा।

उन्होंने कहा कि ई-व्हीकल का उपयोग प्रदूषण नियंत्रण के साथ आर्थिक दृष्टि से भी लाभकारी सिद्ध होगा। आज समझौता होने के बाद ईईएसएल के अफसरों, कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के बीच हुए करार में हस्ताक्षर के बाद श्री शुक्ला ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।

करार में बैटरी चलित 3 कारें पहले

पॉवर कंपनीज के कार्यों के लिये पहली बार इलेक्ट्रिक व्हीकल इस्तेमाल करने की पहल की गई है। प्रारंभिक तौर पर पॉवर कंपनी (cseb) द्वारा बैटरी चलित तीन कार की सेवायें लेने का निर्णय ली है।

निष्पादित अनुबंध में हस्ताक्षर पॉवर कंपनी (cseb) के अतिरिक्त महाप्रबंधक ए.के.सतसंगी एवं ईईएसएल के क्षेत्रीय प्रमुख वेदप्रकाश ने किया। अनुबंध निष्पादन कार्यक्रम में पॉवर होल्डिंग कंपनी के महाप्रबंधक हरीष पाण्डेय, उपमहाप्रबंधक जितेन्द्र मेहता, प्रबंधक आनंद मोखरीवाल एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्टेट कोआर्डिनेटर अनुनय जैन उपस्थित थे।

90 पैसे प्रति किमी. खर्च आएगा

ईईएसएल के क्षेत्रीय प्रमुख श्री वेदप्रकाश ने बताया कि बैटरी चलित कार को फुल चार्ज करने के लिये 16 यूनिट बिजली की आवश्यकता होती है। फुल चार्ज कार 140 किलोमीटर तक चलती है। इसकी रनिंग कास्ट 90 पैसे प्रति किलोमीटर के करीब आती है, जबकि पेटोल चलित कार का बाजार भाव लगभग रूपये 7.00 है।

बैटरी चलित वाहनों में भारत सरकार के निर्देषानुसार हरे रंग के नम्बर प्लेट लगाये जाते हैं, जो कि पर्यावरण हितैषी वाहन होने का संकेत देते हैं। पॉवर कंपनी (cseb) में अनुबंध के तहत् लगी बैटरी चलित कार का मेटेनेंस पॉच वर्षों तक फ्री है तथा कार को चार्ज करने के लिये चार्जिंग स्टेषन की स्थापना भी ईईएसएल करेगी।

 

Exit mobile version