Site icon Navpradesh

CS RP MANDAL बोले- हर हाल में 15 दिन में मिले गोबर बेचने वालों को पैसा

cs rp mandal, cow dung, within 15 days, payment, navpradesh,

cs rp mandal review godhan nyay yojana

पहला भुगतान 5 अगस्त को सुनिश्चित करने कहा

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्य सचिव आरपी मण्डल (cs rp mandal) ने कहा है कि गोबर (cow dung) बेचने वालों को हर हाल में 15 दिन के भीतर (within 15 days) भुगतान (payment) कर दिया जाए और गोबर (cow dung) खरीदी का पहला भुगतान 5 अगस्त को कर दिया जाए।

मुख्य सचिव मंडल (cs rp mandal) ने सचेत किया कि किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश नहीं की जाएगी। मंडल ने यह बात शनिवार को रायपुर स्थित चिप्स कार्यालय में अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, सचिव कृषि एम.गीता, सचिव सहकारिता श्री प्रसन्ना आर, श्री हिमशिखर गुप्ता पंजीयक सहकारी संस्थाएं तथा सभी बैंकर्स के साथ गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक में कही।

इस हेतु मुख्य सचिव द्वारा अपर मुख्य सचिव, वित्त अमिताभ जैन की अध्यक्षता में चार अधिकारियों की समिति बनाई गई है। इसमें गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, एम. गीता, सचिव, कृषि विभाग एवं प्रसन्ना आर. सचिव सहकारिता विभाग रहेंगे। ये चारों अधिकारी रोज जिलों के कलेक्टर से कान्टेक्ट करके कितने लोगों का भुगतान करना है, कितनी राशि भुगतान करनी है इस सबकी मानिटरिंग करेंगे। और किसी भी कीमत पर 15 दिन के भीतर (within 15 days) भुगतान हितग्राही के खाते में जायेगा, यह सुनिश्चित करेंगे।

धान व तेंदूपत्ता की तर्ज पर मिले पैसा

मुख्य सचिव ने जोर देकर के कहा कि जिस तरह से सिस्टम बना है जिसमें तेन्दूपत्ता के हितग्राहियों के खाते में सीधा भुगतान होता है, धान खरीदी के समय हितग्राहियों के खाते में सीधा भुगतान होता है, ठीक उसी तर्ज पर सीधा पैसा गोबर के हितग्राहियों के खाते पहुंचना सुनिश्चित करें।

स्थानीय लोगों को बनाया जाएगा नोडल

मुख्य सचिव ने साफ कहा कि गोठान समिति पूरी एक्टिवेट हो और इसके अलावा वहां के स्थानीय लोगों को इस कार्य के लिए नोडल बनाया जावे। और गोबर हितग्राही का खाता यदि नहीं खुला है तो खाता खुलवाने की कार्रवाई करें। किसी भी कीमत पर नगद भुगतान (payment) नहीं होगा उनके खाते में भुगतान सीधा जायेगा। इस हेतु बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं बैंकर्स को समुचित निर्देश दिये।

Exit mobile version