Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन एम्स से डिस्चार्ज, अब वे…

cs amitabh jain discharged from aiims,

cs amitabh jain discharged from aiims,

CS Amitabh Jain Discharged fro AIIMS : अमिताभ जैन तथा उनके परिजन को रविवार की देर शाम ही डिस्चार्ज कर दिया गया।

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ (cs amitabh jain discharged from aiims) जैन को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

गौरतलब है कि मुख्य सचिव जैन व उनके परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था।

जहां सभी का सफल इलाज हो गया। एम्स सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमिताभ जैन (cs amitabh jain discharged from aiims) तथा उनके परिजन को रविवार की देर शाम ही डिस्चार्ज कर दिया गया।

वे अब स्वस्थ व संक्रमण मुक्त

वे अब संक्रमण मुक्त हो गए हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं। हालांकि वे अभी लंबी छुट्टी पर रहेंगे। उनका प्रभार मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू संभालेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध का आदेश जारी किया है। बता दें कि मुख्य सचिव को कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण ही थे, लेकिन ऐहतियात के तौर पर वे हॉस्पिटलाइज्ड हो गए थे।

Nav Pradesh | नक्सलगढ में CM भूपेश बघेल | नारायणपुर की सभा में पीएम मोदी पर जमकर बरसे | कही ये बात

https://www.youtube.com/watch?v=wsU9iU6xBRM
navpradesh tv
Exit mobile version