Site icon Navpradesh

CRPF Jawans Accident : बालोद में बड़ा सड़क हादसा…ड्यूटी पर लौट रहे CRPF जवानों की बस पलटी…कई घायल…

CRPF Jawans Accident

CRPF Jawans Accident

CRPF Jawans Accident : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शुक्रवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। रायपुर से छुट्टी मनाकर ड्यूटी पर लौट रहे सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही एक यात्री बस (CRPF jawans accident, Balod bus accident) अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि एक जवान के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए शहीद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, करीब 16 जवान रायपुर से भोपालपट्टनम कैंप लौटने के लिए एक प्राइवेट ट्रेवल्स की बस में सवार हुए थे। बस में जवानों (CRPF Jawans Accident) के अलावा अन्य 15 यात्री भी मौजूद थे। एएसआई सुभाष सिंह सहित सभी जवान देर रात लगभग 12:15 बजे शिकारीटोला गांव के पास पहुंचे, तभी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

हादसे में चार यात्रियों को गंभीर चोटें आईं और एक सीआरपीएफ जवान का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस पलटने से जवानों का सामान और मोबाइल फोन वाहन के नीचे दब गए। वहीं, हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल (CRPF Jawans Accident) पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। जवानों और यात्रियों के बयान के आधार पर आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version