Site icon Navpradesh

CRPF Jawan Suicide : बीजापुर में दर्दनाक घटना…सीआरपीएफ जवान ने खुद की जान ली…छह पन्नों का सुसाइड नोट मिला…

CRPF Jawan Suicide

CRPF Jawan Suicide

CRPF Jawan Suicide : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंजरम कैंप से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन में तैनात जवान ने बीती रात अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही कैंप में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।

सूत्रों के अनुसार, यह घटना रात करीब साढ़े दस बजे हुई। जवान की पहचान मध्यप्रदेश निवासी नीलेश कुमार गर्ग के रूप में हुई है। घटना स्थल से छह पन्नों का सुसाइड नोट(CRPF Jawan Suicide) बरामद किया गया है, जिसे पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी बारीकी से जांच रहे हैं। नोट में किन कारणों का उल्लेख किया गया है, इस पर अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं बताया गया है।

जवान के कदम से सहकर्मी स्तब्ध

कैंप में तैनात अन्य जवानों ने बताया कि नीलेश ड्यूटी के दौरान सामान्य दिख रहे थे, लेकिन देर रात अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब साथी जवान कमरे की ओर भागे, तो उन्हें गंभीर हालत में पाया। तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई(CRPF Jawan Suicide) जा सकी।

जांच जारी

स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सुसाइड नोट की सामग्री सामने आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल परिवार को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई(CRPF Jawan Suicide) नियमानुसार की जा रही है।

Exit mobile version