बेडरूम में घुसा 4 फीट का मगर, स्थानीय युवाओं ने पकड़ा, पार्क में छोड़ा गया
Crocodile Park Kotmi Sonar : जिले के कोटमी सोनार गांव में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चार फीट लंबा मगरमच्छ सीधे घर के बेडरूम में घुस गया। गली-मोहल्लों में फैली अफरातफरी के बीच स्थानीय युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ा और बाद में क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया।
प्रदेश का इकलौता क्रोकोडायल पार्क
कोटमी सोनार में स्थित छत्तीसगढ़ का एकमात्र क्रोकोडायल पार्क है, जहां इस समय 400 से अधिक मगरमच्छ हैं। इसके अलावा गांव के तालाबों और छोटे बांधों में भी बड़ी संख्या में मगरमच्छ पाए जाते हैं।
बरसात के मौसम में ये मगरमच्छ तालाबों से निकलकर खेतों और गलियों में घूमते(Crocodile Park Kotmi Sonar) देखे जा रहे हैं।
कई बार ये घरों तक पहुंच जाते हैं, जिससे ग्रामीणों की जान जोखिम में रहती है।
प्रशासन का दावा
जांजगीर-चांपा डीएफओ हिमांशु डोंगरे ने बताया—
क्रोकोडायल पार्क को तार फेंसिंग से घेरा गया है।
छोटे मगरमच्छ (बच्चे) बाहर निकल सकते हैं, लेकिन चार फीट लंबा मगर पार्क से बाहर नहीं आ सकता।
गांव के अन्य तालाबों में मौजूद मगरमच्छ बाहर निकलकर गलियों में पहुंच जाते हैं।
ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सुरक्षा और बचाव अभियान भी चलाया जा रहा है।
हालात क्यों गंभीर?
मानसून में पानी का स्तर बढ़ने से मगरमच्छ गांव की ओर रुख करते हैं।
बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में लगातार दहशत(Crocodile Park Kotmi Sonar) है।
हर बरसात में दर्जनों मगरमच्छों को पकड़कर पार्क में छोड़ा जाता है।