0 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद से होगी, 14 अक्टूबर को इंडो-पाक का मुकाबला
नवप्रदेश डेस्क। Cricket World Cup Tickets : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगी। भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगा। उससे पहले भारतीय टीम 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ और 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने अभ्यास मैच खेलेगी।
भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए टिकट 25 अगस्त यानी आज रात 8 बजे से मिलने शुरू हो जाएंगे। वर्ल्ड कप देखने के इच्छुक लोग https://tickets.cricketworldcup.com पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। फिलहाल भारत के मैचों के टिकट के लिए 30 अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा।
इसके अलावा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। पहले यह मैच 15 अक्टूबर से खेला जाना था, लेकिन इस दिन नवरात्र आरंभ होने के कारण भारत-पाक मैच समेत 9 मैचों की तारीख में बदलाव किया गया है।
भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट 3 सितंबर से मिलेंगे। सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर से मिलेंगे। बता दें कि टिकट लेने के लिए लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
बता दें कि आप विश्व कप 2023 के मैचों के टिकट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत नाम, पता, देश जैसी जानकारी भरनी होगी।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्री सेल टिकट शेड्यूल
- 25 अगस्त 2023- भारत के मुकाबले और वॉर्म-अप मैच को छोड़कर सभी मैचों के टिकट
- 30 अगस्त 2023- गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में भारत के मैच के टिकट
- 31 अगस्त 2023- चेन्नई, दिल्ली और पुणे में भारत के मैच के टिकट
-1 सितंबर 2023- लखनऊ, धर्मशाला और मुंबई में भारत के मैच के टिकट
- 2 सितंबर 2023- बेंगलुरु और कोलकाता में भारत के मैच के टिकट
- 3 सितंबर 2023- अहमदाबाद में भारत के मैच के टिकट
- 15 सितंबर 2023- सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट