नई दिल्ली, नवप्रदेश। 2022 में टी20 वर्ल्डकप का आगाज होने वाला है। इसकी तैयारियों के लिए मैनेजमेंट कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। वर्ल्ड कप 2021 (Cricket-T20 World Cup) के बाद से ही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
वेंकटेश अय्यर को इस बात का फायदा मिला और वे लगातार टीम का हिस्सा बनते आ रहे थे, लेकिन अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में हार्दिक पांड्या की वापसी हो गई है।
हार्दिक हमेशा टीम इंडिया की पहली पसंद रहे है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को एक दावेदार के तौर पर पेश करने वाले अय्यर के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल होने वाला हैं।
आईपीएल 2022 (Cricket-T20 World Cup) में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हार्दिक पांड्या (Cricket-T20 World Cup) इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 13 मैचों में 41.30 की औसत से 413 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में पांड्या ने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं, इस सीजन से पहले उन्होंने आईपीएल के 7 सीजन में सिर्फ 4 अर्धशतक भी जड़े थे। ये सीजन उनके लिए अभी तक का सबसे अच्छा सीजन रहा है।