भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाएगा। ( Cricket India vs SA ) दोनों टीमें सोमवार शाम करीब 4:30 बजे रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर हजारों फैंस का अभिवादन किया। भारत ने रांची वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित सभी स्टार खिलाड़ी मंगलवार को स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे।
उधर, 30 नवंबर को सिविल लाइंस पुलिस ने ब्लैक टिकट बेचने के मामले में दो युवकों को पकड़ लिया। आरोपियों ने टिकट गैर-कानूनी तरीके से खरीदे और उन्हें महंगे दामों पर बेचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने भारत माता चौक और आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी कर फाफाडीह के ऋतिक मकीजा और देवव्रत मकीजा को अरेस्ट किया।
स्टूडेंट्स के बीच टिकट खरीदने की भारी दौड़
इससे पहले इंडोर स्टेडियम में पहला फेज पूरा हुआ, जहां ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले फैंस फिजिकल टिकट लेने पहुंचे। स्टूडेंट्स के रिजर्व कोटे की टिकट बिक्री भी सोमवार को हुई। इसके लिए सुबह 4 बजे से ही काउंटर के बाहर लंबी लाइन लग गई थी। हालांकि काउंटर सुबह 10 बजे खुला, लेकिन तब तक छात्रों के बीच धक्कामुक्की की नौबत आ गई। कुछ लड़कियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद उनकी पुलिस से बहस भी हुई। भीड़ काबू से बाहर न हो इसलिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। ( Cricket India vs SA )
पहले फेज में टिकट 15 मिनट में सोल्ड आउट
पहले चरण में शाम 5 बजे टिकट बिक्री शुरू होने के बाद 16 हजार टिकट केवल 15 मिनट में सोल्ड आउट हो गए। वेबसाइट पर ‘Sold Out’ दिखने से लोग कन्फ्यूज हो गए कि सभी टिकट खत्म हो चुके हैं, जबकि ऐसा नहीं है। सेकेंड राउंड में बचे हुए टिकट फिर से रिलीज होंगे, जिन्हें बाद में फैंस फिजिकल टिकट में कंवर्ट करा सकेंगे।

