Site icon Navpradesh

राजस्थान में पाकिस्तान सीमा से 15 किमी दूर दुर्घटनाग्रस्त ड्रोन मिला; बीएसएफ शुरू की जांच

Crashed drone found 15 km from Pakistan border in Rajasthan; BSF begins investigation

Drone found crashed 15 km from Pakistan

-भारत का वायु रक्षा सिस्टम सुदर्शन चक्र बेहद सफल

जयपुर। Drone found crashed 15 km from Pakistan: पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच भीषण हवाई युद्ध हुआ था। इसमें भारत ने सैकड़ों पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को विफल कर दिया। भारत की वायु रक्षा प्रणाली, सुदर्शन चक्र, अत्यंत सफल रही। इसके कारण पाकिस्तान तुर्की ड्रोन का इस्तेमाल करके भी भारत को नुकसान नहीं पहुंचा पाया। दोनों पक्षों के बीच युद्ध विराम पर सहमति के बाद अब एक संदिग्ध रूप से दुर्घटनाग्रस्त हुआ ड्रोन राजस्थान में मिला है।

जिस इलाके में यह ड्रोन मिला वह पाकिस्तान सीमा से 15 किलोमीटर दूर है। यह टूटा हुआ ड्रोन राजस्थान (Drone found crashed 15 km from Pakistan) के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ इलाके में मिला। स्थानीय लोगों ने इस ड्रोन को देखा है। उन्होंने तुरंत पुलिस और सीमा सुरक्षा बल को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस और बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे हैं।

देखने से यह स्पष्ट है कि यह ड्रोन सैन्य ड्रोन है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि क्या इन ड्रोनों का इस्तेमाल तस्करी या जासूसी के लिए किया गया था। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने इसका वीडियो जारी किया है। पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने भारतीय सीमा के निकट स्थित कस्बों पर हमला किया। इस दौरान भारत ने सैकड़ों पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया। लगातार दो-तीन रातों तक पाकिस्तानी सेना तुर्की की मदद से हमला करती रही। भारत ने भी जवाबी हमला किया। इसमें पाकिस्तान के वायुसेना अड्डे नष्ट हो गए हैं। भारत ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी चौकियां भी उड़ा दी हैं।

भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब 15 किलोमीटर दूर श्रीगंगानगर जिले के 12ए-अनूपगढ़ में एक ड्रोन मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस और बीएसएफ को इसकी सूचना दी। अनूपगढ़ पुलिस और बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इसके बाद पाकिस्तान ने आत्मसमर्पण कर दिया और युद्ध विराम की मांग करने लगा। एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी ड्रोन, मिसाइलों और लड़ाकू विमानों को हवा में ही मार गिराया।

ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से निष्प्रभावी कर दिया गया। इसके कारण पाकिस्तान के पास अब भारत में घुसने की क्षमता नहीं रही, पाकिस्तान कभी भी जमीनी युद्ध नहीं जीत पाया, यही कारण है कि पाकिस्तान ने युद्ध विराम की मांग की। दुनिया अब इसे इस नजरिए से देख रही है कि भारत ने पाकिस्तान को बहुत अच्छे से हरा दिया है। दुनिया भर के विशेषज्ञ अब यही बात कह रहे हैं।

Exit mobile version