Site icon Navpradesh

Cow dung scam of 290 crores : सीएम बोले, कैसे संभव…250 करोड़ के खरीदी में 290 करोड़ का घोटाला !

Cow dung scam of 290 crores :

Cow dung scam of 290 crores :

0 CM बोले भाजपा गौ-माता के नाम पर सिर्फ राजनीती करती है

0 विपक्ष को हर जगह भ्रष्टाचार के अलावा कुछ और नहीं दिखता

रायपुर/नवप्रदेश। Cow dung scam of 290 crores : देश में छत्तीसगढ़ ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां गोबर पर सियासी हमला किया जा रहा है। गोबर घोटाले पर बीजेपी सदन से सड़क तक कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं चूक रही। वहीँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते जा रहे हैं। आज युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बिलासपुर पहुंचे सीएम श्री बघेल ने बीजेपी पर कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा; विपक्ष को हर जगह भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिखता, सालों तक भाजपा गौ-माता के नाम पर वोट मांगते रहे। उस वक्त गौशाला में गाय मरती रहीं, ये कमीशनखोरी करते रहे, जिसकी वजह से प्रदेश के आधे से ज्यादा गौठान स्वावलंबी हो गए हैं।

बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राज्य सरकार पर गोबर खरीदी में जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। चंदेल ने कहा था कि, गोबर खरीदी में 290 करोड़ का घोटाला हुआ है। इस पर निशाना साधते हुए सीएम बघेल ने कहा कि, 250 करोड़ के गोबर खरीदी में 290 करोड़ का घोटाला कैसे हो सकता है। लगता है भाजपा का मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा हैं।

राज्य नहीं केंद्र सरकार कर रहा बिजली दरों में वृद्धि

बिजली बिल में वृद्धि को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, राज्य सरकार की तरफ से बिजली बिल में अब तक कोई वृद्धि नहीं की गई है। केंद्र सरकार का तो एनटीपीसी से एग्रीमेंट है। केंद्र सरकार की तरफ से बिजली में वृद्धि हुई है। साथ ही कहा कि, भारत सरकार की गलत नीतियों के कारण विदेशी कोयला खरीद रहे। उसके कारण उत्पादन लागत बढ़ता जा रहा है। इसका असर छत्तीसगढ़ की जनता पर पड़ रहा है।

Exit mobile version