Site icon Navpradesh

Covishield : 90 हजार डोज उपलब्ध, कलेक्टर की अपील- सभी टीके लगवाएं

In Chhattisgarh, an average of 1.46 lakh people are vaccinated daily, 63.07 lakh vaccines are needed.

Vaccination Graph

15 अगस्त को जिले के 225 से अधिक केंद्रों में किया जाएगा टीकाकरण, 6 जिलों में संक्रमण दर शून्य

रायपुर/नवप्रदेश। Covishield :राज्य स्तर से आज 14 अगस्त को रायपुर जिले को 90 हजार डोज कोविशील्ड प्राप्त हुआ है। इस प्रकार रायपुर जिले में कोविशील्ड वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक वर्तमान में उपलब्ध है। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में करीब हफ्तेभर से संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है। शुक्रवार को प्रदेश भर में 40 हजार 98 नमूनों की जांच में 77 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये खबर प्रदेशवासियों के लिए राहलभरी है।

सभी टीके लगवाएं : कलेक्टर

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के ऐसे सभी व्यक्तियों जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है, उनसे अपील की है कि वे कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवाएं। ऐसे सभी व्यक्तियों का दूसरा डोज लगाए जाने का समय आ गया हैै, कलेक्टर ने उनसे भी अपील की है कि वे भी वैक्सीन का दूसरा डोज जरूर लगवा लें।

कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी राजीव पांडे (Covishield) ने बताया कि आज 14 अगस्त को रायपुर जिले के 182 शासकीय टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीन लगाया जा रहा है। कल 15 अगस्त से जिले के 225 से अधिक केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा।

वैक्सीनेशन आ रही है काम

प्रदेश भर में अभी भी 1 हजार 423 संक्रमितों का इलाज (Covishield) चल रहा है। इनमें से 90 प्रतिशत से अधिक लोग होम आइसोलेशन में ही अपना इलाज करा रहे हैं। कोरोना को हराने के लिए राज्य सरकार वैक्सीनेशन के काम में भी तेजी से लगी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 8 अगस्त को सबसे कम 76 मरीज मिले थे। वहीं 12 अगस्त, 9 अगस्त और 29 जुलाई को भी किसी की मौत नहीं हुई थी, लेकिन यह शून्यता लगातार कायम नहीं रह पाई थी। अगले दिन 30 को 3 मरीजों की मौत हुई थी। 9 अगस्त के तुरंत बाद 4 मौतों की खबर आई थी। डॉक्टरों का कहना है, इस स्टेज में हमें अधिक सावधान रहना होगा। भीड़भाड़ से बचकर, शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर महामारी के प्रसार को रोका जा सकता है।

टीकाकरण केंद्रों में कटौती

रायपुर जिले के टीकाकरण केंद्रों में बीते कल टीकाकरण नहीं हुआ। आज कुल 182 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। इसमें से 89 केंद्र रायपुर नगर निगम सीमा में बनाए गए हैं। बिरगांव नगर निगम के 5 केंद्रों में टीकाकरण होगा। वहीं अभनपुर ब्लॉक में 36, तिल्दा में 29, धरसीवां में 15 और आरंग के 8 केंद्रों पर टीकाकरण होना है। इन 182 केंद्रों पर कोवीशील्ड वैक्सीन की 19 हजार 720 डोज और कोवैक्सिन की 2 हजार 610 डोज उपलब्ध कराई गई है।

6 जिलों में संक्रमण दर शून्य

प्रदेश में शून्य संक्रमण वाले जिलों में फिर इजाफा हुआ है। शुक्रवार को राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदा बाजार, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और सूरजपुर जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। गुरुवार को केवल राजनांदगांव, बालोद और कबीरधाम जिलों में संक्रमण दर शून्य रही थी। शून्य संक्रमण वाले जिलों में सबसे कम 3 मरीज बेमेतरा जिले में हैं। कबीरधाम में 7 और राजनांदगांव में 10 मरीजों का इलाज जारी है।

रायपुर में 82 एक्टिव केस

कभी सबसे बड़ा हॉटस्पाट (Covishield) रहे रायपुर शहर में हालात सामान्य होते दिख रहे हैं। शुक्रवार को यहां केवल 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं 24 मरीजों को छुट्टी दी गई। गुरुवार को भी यहां 2 ही मरीज मिले थे। रायपुर में अब कोरोना के केवल 82 एक्टिव केस बचे हैं। रायपुर संभाग में केवल बलौदा बाजार-भाटापारा जिला ऐसा है जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 100 से अधिक यानी 120 है। दुर्ग और सरगुजा संभाग के किसी जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 100 से अधिक नहीं है।

बस्तर में सबसे अधिक मरीज

प्रदेश का बस्तर (Covishield) जिला अभी भी गंभीर संक्रमण की चपेट में है। वहां शुक्रवार को 11 मरीज मिले। वहीं चार लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। बस्तर में अभी 159 मरीज सक्रिय हैं। यह प्रदेश में सबसे अधिक है। शुक्रवार को जशपुर में 8 और जांजगीर-चांपा में 6 मरीज मिले हैं। रायगढ़, धमतरी और बीजापुर में 5-5 लोग पॉजिटिव पाए गए।

Exit mobile version