Covid vaccination rule violation : कहा है कि कुछ निजी टीकाकरण केंद्र वैक्सीन को लेकर तय उम्र सीमा का ध्यान नहीं रख रहे हैं
नई दिल्ली/ए.। Covid Vaccination rule violation : कोविड वैक्सीनेशन के बीच टीकाकरण में गड़बड़ी की खबर सामने आई है। निजी अस्पताल में नियमों को दरकिनार कर 45 वर्ष से कम उम्र वालों को कोरोना का टीका लगा दिया गया। निजी अस्पताल में हुई इस गड़बड़ी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य को चेताया है।
ये राज्य है दिल्ली, जहां के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया है। 45 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को टीका लगाने का यह मामला दिल्ली का है। यह मामला सामने आने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली के प्रमुख सचिव को चेताया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली के प्रमुख सचिव को लेटर लिखकर कहा है कि दिल्ली के कुछ निजी टीकाकरण केंद्र वैक्सीन को लेकर तय उम्र सीमा का ध्यान नहीं रख रहे हैं।
इन केंद्रों पर 45 साल से कम उम्र के लोगों को भी वैक्सीन का डोज दिया जा रहा है। आगे यह भी लिखा गया है कि 45 साल से कम उम्र के लोगों को हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स बताते हुए पंजीकृत किया गया और टीकाकरण भी कर दिया गया।