Site icon Navpradesh

भाजपा नेता बताएं, उन्हें कोवैक्सीन चाहिए या कोविशील्ड : तिवारी

covid vaccination in cg, vikas tiwari criticize cg bjp leader, navpradesh,

covid vaccination in cg

Covid Vaccination in CG : सीएम के फैसले का जनता ने किया स्वागत, प्रदेश भाजपा के नेता भी लिख पीएम को पत्र

रायपुर/नवप्रदेश। Covid Vaccination in CG : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेशवासियों को फ्री में कोरोना के नि:शुल्क टीकाकरण के फैसले का पूरे प्रदेश की जनता ने स्वागत किया है।

तिवारी ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को जल्द ही यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह छत्तीसगढ़ की पौने तीन करोड़ की जनता को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने के लिए तैयार है कि नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से सवाल करते हुए पूछा है कि भाजपा नेताओं को यह बताना चाहिए कि उन्हें कोवैक्सीन की खुराक चाहिये या कोविशिल्ड की खुराक चाहिये। कोवैक्सीन जो कि तीसरे ट्रायल से गुजरा नहीं है और अन्य राष्ट्रों ने भी इसे लेने से मना कर दिया है, इसे कितने भाजपा नेता लगवाना चाहेंगे। यह बात प्रदेश की जनता भी भाजपा नेताओं से जानना चाहती है।

पूर्व मुख्यमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि क्या वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रदेश की जनता को केंद्र की ओर से नि:शुल्क कोरोना टीका लगाने की मांग का समर्थन करते हैं या नहीं। और अगर करते है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रदेश की पौने तीन करोड़ की जनता के लिये तत्काल नि:शुल्क कोरोना टीका की मांग करनी चाहिए।

सीएम ने प्रस्तुत की नजीर

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण (covid vaccination in cg) की घोषणा कर के जनता के हित के लिये पुरी दुनिया मे नजीर प्रस्तुत किया है और इस संकट की घड़ी प्रदेश की जनता को कोरोना वैक्सीन लग जायेगा तो वह अपना जीवन यापन सामान्य रूप से चला पायेंगे। भारतीय जनता पार्टी को इस पुनीत कार्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का साथ देना चाहिये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तत्काल पौने तीन करोड़ कोरोना टीके की नि:शुल्क खुराक छत्तीसगढ़ राज्य को आबंटित करने के लिये पत्र लिखने चाहिये।

Exit mobile version