Covid Vaccination in cg : एम्स के डायरेक्टर ने 16 जनवरी को लगवाया था कोरोना का टीका
रायपुर/नवप्रदेश। Covid Vaccination in CG : देशभर में कोविड 19 वैक्सीन का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ। इसी दिन छत्तीसगढ़ में भी टीकाकरण का आगाज हुआ। एम्स रायपुर में इस दिन सबसे पहले एक सफाईकर्मी व डायरेक्टर डॉ. (प्रो.) नितिन एम नागरकर को टीका लगाया गया।
डॉ नागरकर को टीका लगे 10 दिन बीत चुके हैं। टीके के बाद की स्थिति को लेकर उनसे चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के बाद वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। नियमित तौर पर एम्स के अपने चिकित्सकीय व प्रशासनिक काम को संपादित कर रहे हैं। एम्स के अन्य स्टाफ की स्थिति के बारे में उन्होंने बताया कि सभी स्वस्थ हैं।
साइड इफेक्टर दिखे भी तो सामान्य :
इक्का दुक्का में कुछ साइड इफेक्ट दिखे भी तो ये भी वो सामान्य साइड इफेक्ट हैं, जो आम तौर पर अन्य वैक्सीन लगवाने पर भी देखने को मिलते हैं। जैसे- हल्का बुखार, जहां टीके का इंजेक्शन लगा हो वहां दर्द आदि।
डॉ. नागरकर ने वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताया और टीकाकरण (Covid Vaccination in CG) अभियान की सफलता के लिए सभी हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स से अपील की कि वे वैक्सीन लगवाने आगे आएं। गौरतलब है कि डॉ. नागरकर को कोविशील्ड की वैक्सीन लगी है।