Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : 401 में से 81 फीसदी सैंपल में मिला कोरोना का यूके वैरिएंट

Global cases of corona increased to 20.53 crore, vaccination of more than 4.5 billion people ....

covid uk variant in punjab

Covid UK Variant in Punjab : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह ने मंगलवार को लोगों से अपील की है कि वे कोरोना को टीका लगवाएं


चंडीगढ़। Covid UK Variant in Punjab : देश में इन दिनों आने वाले कोरोना के आंकड़ों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। इस बीच एक और चिंता पैदा करने वाली खबर यह है कि कोविड जांच के लिए लिए गए 401 सैंपल में से 81 फीसदी में कोरोना का ब्रिटेन वैरिएंट मिला है।

ये मामला पंजाब का है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पंजाब से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 401 सैंपल में से 81 फीसदी में ब्रिटेन का कोविड वैरिएंट मिला है। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह ने मंगलवार को लोगों से अपील की है कि वे काेविड (Covid Variant in Punjab) का टीका लगवाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह अपील भी की है कि वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाकर 60 साल से नीचे वालों का भी टीकाकरण किया जाए, क्योंकि कोरोना का यह म्यूटंट इस आयुवर्ग की आबादी को ज्यादा संक्रमित कर रहा है।

वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह न केंद्र सरकार से अपील की है कि केंद्र सरकार को चाहिए को वह तुरंत टीकाकरण अभियान का विस्तार करे। उन्होंने लोगों से भी कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।

Exit mobile version