Site icon Navpradesh

Covid Centre Sex: नर्स ने पीपीई सूट फाड़कर कोरोना मरीज से बनाए शारीरिक संबंध

Covid Centre Sex, nurse sex with corona patient at covid centre toilet, navpradesh,

covid centre sex

Covid Centre Sex : मामला सामने आते ही नर्स को तत्काल ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया।

जकार्ता। Covid Centre Sex: पिछले साल से ही कोरोना को लेकर तरह-तरह की खबरों से हम वाकिब हो रहे हैं। लेकिन अब कोरोना से जुड़ी बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

कोविड सेंटर ड्यूटी कर रही एक महिला नर्स ने सेंटर (covid centre sex) के टॉयलेट में एक कोरोना से मरीज के साथ शारीरिक संबंध बनाने को मामला सामने आया है। नर्स ने अपना पीपीई सूट फाड़कर कोरोना संक्रमित मरीज के साथ सेक्स किया।

मामला सामने आते ही नर्स को तत्काल ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया। ये घटना इंडोनेशिया की है। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के कोविड सेंटर में एक मरीज ने यहां की एक नर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाए। मरीज ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उसने ये भी बताया कि नर्स व उसके बीच क्या कुछ हुआ और कैसे हुआ।

कोरोना संक्रमित इस युवक ने दोनों के बीच में हुई वाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उसकी पोस्ट वायरल होने के बाद दोनों की जांच की गई। दोनों ने अपना गुनाह कबूल किया। द सन ने इस संबंध का समाचार प्रकाशित किया है।

कोरोना संक्रमित युवक ने नर्स से संबंध बनाने के लिए अपना पीपीई सूट फाडऩे की भी बात कही है। अब नर्स के संपर्क में आए कई लोगों को आइसोलेट किया गया है। हालांकि नर्स की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version