Site icon Navpradesh

COVID-19 in China : 1 दिन में मिले कोरोना के 3.7 करोड़ केस…ICU-मुर्दाघरों में ताबड़तोड़ भीड़

CORONA VIRUS: Bye! How dangerous is Corona's new variant ERIS?; First case found in Mumbai, serious warning from WHO

New Covid variant Eris

बीजिंग/नवप्रदेश। COVID-19 in China : दुनियाभर में कोरोना की एक और लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। खासकर चीन में इस वायरस की वजह से लगातार बढ़ते केसों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। एक दिन पहले ही खुलासा हुआ था कि चीन में एक दिन में कोरोना के 3.7 करोड़ केस मिले हैं, जो कि दुनिया में किसी भी देश में संक्रमितों का रिकॉर्ड रहा। इस डर की स्थिति के बीच अब चीन ने रोजाना कोरोना केसों और मौतों के डेटा को प्रकाशित नहीं करने का फैसला किया है।

चीन के ताजा हालात

1. चीन सरकार पहले से ही कोरोना के नए केसों (COVID-19 in China) और मौतों की जानकारी को छिपाने का प्रयास कर रही है। वह इसके लिए इंटरनेट से लेकर अखबारों तक में सेंसर पॉलिसी को लागू कर चुकी है। इस बीच अब चीन के स्वास्थ्य आयोग की तरफ से कोविड डेटा न दिए जाने से पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। दरअसल, इस डेटा के आधार पर ही अलग-अलग देश चीन के साथ फ्लाइट्स की आवाजाही और सतर्कता को लेकर फैसले करते हैं।

2. इस दौरान चीन का सीडीसी सिर्फ वही डेटा जारी करेगा, जिसे प्रकाशित किया जाना जरूरी होगा। हालांकि, ताजा डेटा में क्या होगा, इसे लेकर एनएचसी ने कोई बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, मजेदार बात यह है कि चीन से अब तक बाहर आ रहा डेटा भी भरोसेमंद नहीं रहा है। दरअसल, चीन में करोड़ों केसों के बावजूद उसकी तरफ से संक्रमण और मौतों के सही आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। 

3. 22 दिसंबर को ही एनएचसी ने बताया था कि देश में कोरोना से कोई भी नई मौत नहीं हुई है। इस दिन चीन में केसों की संख्या भी सिर्फ 3,761 ही बताई गई थी। उधर 21 दिसंबर को चीन में 3030 केस और किसी की भी जान न जाने की बात कही गई थी। चीन सरकार मौजूदा समय में सिर्फ उन्हीं लोगों की मौत को कोरोना से मान रही है, जिन्हें सांस संबंधी दिक्कत या निमोनिया हुआ हो।

4. रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में अब तक 24 करोड़ 80 लाख लोगों को कोरोना होने की बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि चीन की 17.56 फीसदी आबादी पहले 20 दिन में ही वायरस से संक्रमित हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की इस लीक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में मंगलवार को रिकॉर्ड 3 करोड़ 70 लाख लोग संक्रमित पाए गए थे। 

5. चीन से ऐसी तस्वीरों-वीडियोज का सामने आना जारी है, जिनमें अस्पतालों के बाहर भारी भीड़ देखी जा सकती है। चीनी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स ने अपने एक लेख में आईसीयू में भारी भीड़ की बात कही है। हालांकि, इसे लेकर ज्यादा जानकारी जारी नहीं (COVID-19 in China) की गई है।

Exit mobile version