Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : 36गढ़ में 36 घंटे में मिले Covid 19 के 130 नए Positive, 44…

covid 19, chhattisgarh, positive, navpradesh,

covid 19 chhattisgarh positive

covid 19 कोरोना का प्रदेश में लगातार बढ़ रहा खतरा, गुरुवार को मिले 44 नए मरीज

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना कोविड 19 (covid 19) के छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में गुरुवार को44 नए पॉजिटिव (positive) मरीज पाए गए। इनमें बिलासपुर से 17, महासमुंद से 17, बलोदाबाजार व गरियाबंद से 3-3, सरगुजा से 2 तथा रायगढ़ व जांजगीर चांपा से 1-1 पॉजिटिव मरीज मिला है।

मेडिकल कॉलेज रायपुर के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. नेरल ने यह जानकारी दी है। वहीं बुधवार से गुरुवार रात 8 बजे तक के 36 घंटों पर नजर डालें तो राज्य (chhattisgarh) में कोविड 19 के 130 नए पॉजिटिव (positive) मरीज सामने आए हैं।

36 घंटे में 130 का गणित

बता दें कि इससे पहले बुधवार को कोरोना कोविड 19 (covid 19 positive) के 34 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद गुरुवार को सुबह जारी मीडिया बुलेटिन में बताया गया कि बुधवार की देर रात 55 और नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

और अब गुरुवार को रात 8 बजे तक की स्थिति में 44 नए मरीज सामने आए हैं। इस तरह करीब 36 घंटे में 130 मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी देखें – नवप्रदेश टीवी से बोले सीएम भूपेश-हमारा मैनेजमेंट बेहतर, आगे भी रखेंगे ध्यान

https://youtu.be/Iy7ml8DycCk

BIG BREAKING: अब इस अमेरिकी दवा से होगा भारत के कोरोना मरीजों का इलाज

BIG RELIEF : Jandhan Account है तो इस तारीख से जाएं बैंक, मिलेगा…

Exit mobile version