रायपुर/नवप्रदेश। Couple Death : राजधानी रायपुर में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। सिविल लाइन क्षेत्र में पहले पत्नी का गला काटकर हत्या की गई, उसके बाद पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक युवक छोटे-मोटे काम करके गुजारा करता था। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना सिविल लाईन थाना क्षेत्र के आकाशवाणी स्थित उत्कल बस्ती की है। आज दोपहर में पति और पत्नी (Couple Death) का शव आसपास के लोगों ने घर पर देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
आशंका जताई जा रही है कि, आरोपी पति सोनू बघेल 39 वर्ष ने अपनी पत्नी रामा बघेल 37 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या की होगी। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह आशंका इसलिए जताई जा रही है क्योंकि रसोई में पड़ी महिला की लाश सहित आसपास भी खून से (Couple Death) लथपथ पड़ा मिला है, तो वहीं पति का शव घर की दूसरी मंजिल के कमरे में लटका मिला।
पति की लटकी हुई लाश को देखते हुए बताया गया कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की, उसके बाद उसने खुद फांसी लगा ली। दरअसल, लटकती लाश का पेंट खून से रंगा हुआ है।
घटना के संबंध में सिविल लाइन टीआई सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि, आशंका हैं कि, पहले हत्या की होगी फिर आरोपी ने खुद सुसाइड कर लिया होगा। फिलहाल पुलिस मौके पर है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।