रायपुर/नवप्रदेश। देश (country) की प्रभावशाली शख्सियतों (powerful personalities) में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhupesh baghel) सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachan) से भी आगे निकल (went ahead) गए हैं।
यहीं नहीं इस मामले में बघेल ने टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा (ratan tata) , केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, विप्रो के संस्थापक अध्यक्ष अजीम प्रेमजी, भारती इंटरप्राजेस के संस्थापक व चेयरमैन सुनील मित्तल, योगगुरु बाबा रामदेव सहित कई अन्य हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस (indian express) ने देश की 100 प्रतिभाशाली शख्सियतों (100 powerful personalities) की सूची जारी की है। इसमें प्रदेश के मुखिया बघेल (cm bhupesh baghel) 54वें स्थान पर हैं। वहीं स्मृति ईरानी बघेल से एक पायदान नीचे 55वें नंबर पर हैं। जबकि अमिताभ बच्चन व रतन टाटा को क्रमश: 57वीं व 58वीं रैंक मिली है। सूची में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई हैं।
सीएम बघेल इसलिए प्रभावशाली
अखबार के मुताबिक सीएम बघेल (cm bhupesh baghel) सूची में अन्य प्रमुख शख्सियतों से इसलिए आगे हैं क्योंकि वे कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद सिर्फ दूसरे ऐसे कांग्रेसी मुख्यमंत्री हैं, जिनकी सरकार को पूर्ण बहुमत प्राप्त है। उनके द्वारा चलाई जा रही नरव, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी योजना को अपेक्षा के अनुरूप सफलता मिल रही है। बघेल (cm bhupesh baghel) का नाम इसलिए भी सूची में आगे हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ में सीएम पद के दावेदारों में कई बड़े नाम होने के बावजूद कांग्रेस आलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगाई।