Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: 24 घंटे में कोरोना ने मचाया तहलका, 72 फीसदी मौतें सिर्फ पांच…

Country, Continuously, growing corona, Five states, 24 hour, deaths,

coronavirus death in india

-पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक मौतें

नई दिल्ली। देश (Country) में लगातार बढ़ते कोरोना (Continuously growing corona) के मामले चिंताजनक है। एक ही देश में पांच राज्यों (Five states) महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे (24 hour) में कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक मौतें (deaths) हुई है जो इस दौरान देशभर में हुई कुल मौतों का 72 प्रतिशत से अधिक हैं।

पांच राज्यों में कुल 874 कोरोना मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 495 मौतें, कर्नाटक में 129, उत्तर प्रदेश में 94, पंजाब में 88 और आंध्र प्रदेश में 68 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इन पांच राज्यों में कुल 874 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। यह देश में एक दिन में हुई कुल 1,209 मौतों का 72.30 प्रतिशत है।

96,551 नये मामले : मंत्रालय

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में इस संक्रमण के 96,551 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 45,62,415 हो गया। वहीं 35,42,663 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं। देश में इस समय कोरोना के 9,434,80 सक्रिय मामले हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=2WiNUHMOKUs&t=11s
NAVPRADESH TV
Exit mobile version