रायपुर/नवप्रदेश। Counterattack on Khairagarh : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यह कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह खैरागढ़ को जब अपनी मातृभूमि मानते है और वही से आते है इसके बावजूद खैरागढ़ को छोडक़र उन्होंने कई जिले बना दिए लेकिन खैरागढ़ की उपेक्षा की। आज जब हम खैरागढ़ को जिला बनाने की बात कर रहे है तो आप सवाल खड़ा कर रहे हैं। यह खैरागढ़वासियों का अपमान है।
गौरतलब है कि खैरागढ़ उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के घोषणापत्र में खैरागढ़ को जिला बनाने का दावा है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह ने सरकार के मंशा पर सवाल खड़े किए थे। इसी सवाल की प्रतिक्रिया पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Counterattack on Khairagarh) पर बिफर गए। उन्होंने कहा आपकी 15 साल सरकार के बावजूद खैरागढ़ को जिला नहीं बना सके इसलिए आपको विश्वास नहीं हो रहा है कि अब हम खैरागढ़ छुईखदान गंडई को जिला बनाकर इस क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा में लाने जा रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 21 सौ रुपए बोनस देने की घोषणा की थी वह भी नहीं दिया, लेकिन हमने 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल में न केवल 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा बल्कि किसानों को बोनस की राशि भी दी।
कोयला संकट पर…
सीएम ने कहा कि कोयले के संकट पर हमने भारत सरकार को पत्र लिखा है स्पंज आयरन प्लांटों को कोल लिकिंग समय पर मिलनी चाहिए। साथ ही प्रदेशभर में स्थापित कोयले पर आधारित उद्योगों को पर्याप्त रूप से कोयला उपलब्ध होना चाहिए। पिछला साल भी कोयला संकट बना था, इस बार भी कोयले की संकट आने वाला है। इस दिशा में केन्द्र सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
नीति आयोग की बैठक को लेकर कहा
श्री बघेल ने कहा कि आज हुई नीति आयोग की बैठक में मैंने प्रदेश की समस्याओं से अवगत कराया है। प्रदेश में केमिकल फर्र्टिलाइजर का उपायोग बहुत कम हो गया। हमारे द्वारा वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जा रहा है। केन्द्र सकार फर्टिलाइजर कंपनी को जो सब्सिडी देती है उसे राज्य सरकार को देनी चाहिए। प्रदेश में कही भी पैरा को जलाया नहीं जाता है बल्कि यहां के किसान उस पैरा को गौठानों में दान करता है। इतने अच्छे कार्यों को केन्द्र सरकार को प्रोत्साहित करना चाहिए। प्रदेश में जल्द एथेनाल बनाने की योजनाएं तैैयार की जा रही है इसके लिए 26 एमओयू भी किए जा चुके है। लेकिन हम इसे इसलिए स्थापित नहीं कर पा रहे है क्योंकि केन्द्र सरकार हमें एथेनाल बनाने की अनुमति नहीं दे रही है।
महंगाई और कामर्शियल गैस के भी दाम बढऩे के मामले पर सीएम ने कहा
केन्द्र सरकार (Counterattack on Khairagarh) ने पांच राज्यों के चुनाव परिणामों को देखने के बाद फिर से महंगाई बोझ आम जनता के सिर मढ़ दिया है। लगातार प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल में वृद्धि होती जा रही है गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है। इसका खामियाजा आज आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
केन्द्र सरकार चुनाव आते ही महंगाई के मुद्दे को भटकाकर जनता से वोट बटोर लेती है। चुनाव खत्म होते ही दामों में ऐसे बढ़ोत्तरी होती है इससे केन्द्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है इसका फर्क आम जनता की जेब पर पड़ता है। सीएम श्री बघेल ने कहा कि चुनाव हारना जीतना अपनी जगह है लेकिन कांग्रेस हमेशा मुद्दों की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी इसी तरह लड़ते रहेंगे।