रीवा, नवप्रदेश। रीवा के हनुमना नगर परिषद में पार्षद पद के कांग्रेस प्रत्याशी को अपनी हार बर्दाश्त नहीं हुई और हारर्ट अटैक से मौत (Councilor Election) हो गई।
हरिनारायण गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता से 14 वोटों से हारे। जैसे उनके सामने ये चुनाव परिणाम आए उन्हे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत (Councilor Election) हो गई।
बता दें कि हरिनारायण गुप्ता वार्ड क्रमांक 09 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में थे। हरिनारायाण गुप्ता कांग्रेस पार्टी के हनुमना मंडलम के अध्यक्ष भी थे। हनुमना नगर से पार्षद का चुनाव (Councilor Election) लड़ रहे थे।