रायपुर/नवप्रदेश। Corporation Fine : राजधानी के नगर घड़ी चौक स्थित अमृतसरी रेस्टोरेंट के सम्बन्ध में अनेक जनशिकायत नगर निगम के पास आई थी। औचक निरीक्षण करने बुधवार को जोन क्रमांक 4 के स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई। इस दौरान कई अनियमितता पाई गई, जिस पर निगम ने बड़ी पेनल्टी लगाई।
बुधवार को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसी जोन के तहत आने वाले मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड क्रमांक 46 के क्षेत्र में नगर घड़ी चौक के किनारे स्थित अमृतसरी रेस्टोरेंट के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग पास जब जनशिकायत आई तो वस्तुस्थिति की जानकारी लेने अधिकारी (Corporation Fine) औचक निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान अमृतसरी रेस्टोरेंट में भारी गन्दगी सहित साफ-सफाई का पूर्ण अभाव पाया। इतना बड़ा रेस्टोरेंट है, लेकिन कहीं पर भी एक डस्टबीन नहीं था। जिससे खाद्यान्न सम्बन्धी वेस्टेज इधर उधर पड़ा हुआ पाया।
नगर निगम को प्राप्त जनशिकायत (Corporation Fine) पूरी तरह से सही पाये जाने पर सम्बंधित जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी के निर्देश पर 8 हजार रुपये जुर्माना लगाया। साथ ही जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर ने अमृतसरी रेस्टोरेंट के संचालक को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी भी दी। इस तरह नगर निगम ने जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।