Site icon Navpradesh

Coronavirus: उप्र, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में बढ़े सबसे ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले

Corona News India,

नयी दिल्ली । Coronavirus: देश में 24 घंटों के दौरान चंडीगढ को छोड़ कर सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुयी है। इस दौरान उत्तर प्रदेश में जहां सबसे अधिक 19,383 सक्रिय मामले बढ़े हैं।

वहीं कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में क्रमश: 11845,10154, 9921 और 8794 सक्रिय मामले बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Coronavirus) की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,61,500 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 47 लाख 88 हजार 109 हो गयी है।

वहीं इस दाैरान रिकाॅर्ड 1,38,426 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,28,09,643 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना (Coronavirus) के सक्रिय मामले 18 लाख को पार कर 18,01,316 हो गये हैं। इसी अवधि में 1501 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,77,150 हो गयी है। देश में रिकवरी दर घटकर 86.62 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 12.18 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.20 फीसदी रह गयी है।

Exit mobile version