Site icon Navpradesh

Corona : बगैर मास्क बाहर निकले तो अब होगी जेल, ये फरमान हुआ जारी

corona, without mask, arrest, mumbai, navpradesh,

corona, without mask arrest

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में लगातार बरती जा रही है सख्ती

मुंबई/नवप्रदेश। कोरोना (corona) के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर देश में लगातार सख्त फैसले लिए जा रहे हैं। अब यदि मास्क पहने बगैर (without mask) कोई घर से निकलता है तो उसकी गिरफ्तारी (arrest) होगी। मुंबई (mumbai) में यह व्यवस्था शुरू की गई है।

मुंबई (mumbai) में मास्क लगाए बगैर (without mask) घर से बाहर निकलने वालों की गिरफ्तारी के आदेश जारी हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना (corona) संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र में ही है। यहां कोरोना के 1087 संक्रमित पाए जा चुके हैं। सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र की राजधानी व देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ही है। मृतकों का आंकड़ा भी मुंबई में लगातार बढ़ता जा रहा है।

मास्क को लेकर अध्ययन में सामने आ चुकी ये बात


मास्क को लेकर किए गए अध्ययन में एक बात सामने आई है कि जिन देशों की सरकारों ने अपने यहां लोगों को मास्क पहनने की एडवायजरी जारी की है वहां कोरोना (corona) से मरने वालों का आंकड़ा उन देशों की तुलना में कम है, जिन देशों ने ऐसी एडवायजरी जारी नहीं की है।

चीन से लगे दक्षिण कोरिया, हांगकांग, सिंगापुर व जापान में वहां की सरकारों ने पहले से ही अपने नागरिकों को मास्क पहनने की सलाह दे रखी है। इन देशों में इटली, ब्रिटेन, फ्रांस व अमेरिका जैसे देशों की तुलना में डेथ रेट काफी कम है। हालांकि मास्क को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि इससे संक्रमित होने से बचा जाना निश्चित नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि यदि कोई संक्रमित व्यक्ति या संक्रमितों के संपर्क में आया कोई व्यक्ति मास्क पहनकर बाहर निकलता है तो वह दूसरों को संक्रमित होने से बचा सकता है। अमेरिका, इटली, ब्रिटेन, स्पेन जैसे देशों ने अपने यहां लोगों को मास्क पहनने की सख्ती नहीं की है।

Exit mobile version