कोलकाता/ कोराना योद्धाओं (corona warriors dependents will get job) की ड्यूटी के दौरान मौत (death on duty) हो जाने पर अब उनके आश्रितों को सरकारी मिलेगी। ये फैसला किया है पश्चिम बंगाल (west bengal) की ममता बनर्जी सरकार ने।
पश्चिम बंगाल (west bengal) सरकार ने ड्यूटी के दौरान सरकारी विभागों के अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं (corona warriors dependents will get job) की मृत्यु (death on duty) होने पर आश्रितों में से किसी एक को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की घोषणा की है। राज्य के वित्त विभाग द्वारा बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा गया कि सरकार अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के उपचार का वहन और वित्त विभाग उसके परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगा।
इसमें कहा गया है कि अब कोरोना योद्धाओं के आश्रितों को अर्थिक संकट से बचाने के लिए विशेष योजना के तहत रोजगार मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है।
इन्हें माना गया प्रथम पंक्ति का कोरोना योद्धा
उन्होंने कहा कि सभी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं मेंं आशा कार्यकर्ता, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, संविदा कर्मचारी एनएचएम के अधीन सभी संविदा कर्मचारी और अंशकालिक चिकित्सा, पैरा-मेडिकल और नर्सिंग कर्मियों, दवा प्रबंधन, सफाई, मैला ढोने, कपड़े धोने, आहार प्रदान करने वाले, अन्य सेवाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका, नागरिक स्वयंसेवक, नागरिक पुलिस स्वयंसेवक और इस तरह के अन्य संविदात्मक / आकस्मिक / दैनिक वेतनभोगी / दिहाड़ी कामगार, और सरकारी प्रतिष्ठान के स्वयंसेवक शामिल हैं।
corona warriors dependents will get job, death on duty, west bengal, navpradesh,