वाशिंटन/नवप्रदेश। कोरोना वायरस (corona virus) को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (us president donald trump) ने चीन को चेतावनी (warns) भरे लहजे में कहा है कि यदि कोरोना वायरस (corona virus) संकट के लिए चीन (China) जिम्मेदार निकलता है तो उसे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ट्रंप (us president donald trump) ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि कोरोना वायरस (corona virus) को चीन में समय रहते रोका जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज पूरी दुनिया इस संकट से गुजर रही है।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में ट्रंप ने चेतावनी (warn) भरे लहजे कहा कि यदि चीन (china) कोरोना के लिए जानबूझकर जिम्मेदार हैं तो निश्चित है उसे इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। लेकिन अगर यह सिर्फ एक गलती थी, तो गलती तो आखिर गलती ही होती है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से अमेरिका में 38 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। और लाखों लोग संक्रमित हैं। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस से डेढ़ लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। चीन की बात करें तो दिसंबर में चीन के वुहान शहर से कोरोना महामारी शुरू हुई थी और अब तक इससे दुनियाभर में 1,57,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन में मृतकों की संख्या पर भी जताया संदेह
अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या को लेकर संदेह जताते हुए कहा कि चीन में मृतकों की संख्या के लिहाज से अमेरिका से आगे है। उन्होंने चीन पर आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा है कि हम पहले नंबर पर नहीं हैं।
संशोधित आंकड़ों से भी दोगुने मरीज
इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट करके दावा किया था कि चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या वास्तव में बताई गई संख्या से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि मौतों का आंकड़ा चीन ने अचानक बढ़ाकर दोगुना कर दिया है, लेकिन यह इससे कहीं ज्यादा है। उन्होंने दावा किया कि यह अमेरिका में हो रही मौतों के आंकड़े से भी कहीं अधिक है।