लंदन/ए.। कोरोना (corona virus trial against corona) महामार को मिटाने के लिए दुनिया के तमाम देश अपने- अपने स्तर पर काम कर रहे हैं। अब इस वायरस के खिलाफ एक खतरनाक ट्रायल किया जाने वाला है। इस ट्रायल के अंतर्गत निरोगी इंसानों के शरीर (healthy persons to get corona virus) में जानबूझकर कोरोना वायरस को ही डाला जाएगा।
यह प्रयोग कोरोना के खिलाफ ह्यूमन चैलेंज स्टडी के तहत किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की सरकार (british government and corona virus) इस पर विचार कर रही है। कोरोना की वैक्सीन (vaccine of corona) का प्रभाव व परिणाम का पता लगाने के लिए यह यह चैलेंज ट्रायल किया जाएगा।
इसके तहत जिन निरोगी लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी उन्हीं के शरीर (health persons to get corona ) में कोरोना वायरस छोड़ा जाएगा। बताया जा रहा है कि लंदन में यह प्रयोग किया जाएगा। ऐसा प्रयोग करने वाला ब्रिटेन पहला देश होगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी इसको लेकर ब्रिटिश सरकार (british government and corona virus) का किसीके साथ कोई करार नहीं हुआ है।